प्रवासी मजदूरो को रखे स्कूलों मे ।



बगहा।
सरकार के आदेश पर पंचायत स्तर पर  कोरोना वायरस के लाॅक डाउन पर लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश के लिए बैठक की गई । 
एक एक मीटर की दूरी पर मुखिया , सरपंच , मेडिकल की टीम समेत अन्य ने लोगो को इसके प्रति जागरूक किया । सिसवा सरेया , बैरिया समेत सभी पंचायतो मे मुखिया की अध्यक्षता मे बैठक की गई ।जिसमे लोगो को बताया गया कि प्रवासी मजदूरो के आने पर उसे उसी गांव के सरकारी स्कूल मे रखा जाए ।उसके बाद इसकी सूचना मेडिकल विभाग को दिया जाएगा । कालाबाजारी की शिकायत होने पर प्रखंड आपूर्ति को सूचना दे ।महंगे दामों पर बेचने वाले दुकानदारो पर कार्रवाई की जायेगी ।मलाही बलुआ पंचायत मे हुई बैठक मे सरपंच रजिया तब्बसुम ने कहा कि महिलाओं को ज्यादा सजग रहने की जरूरत है ।लोगो से दूरी बनाए रखे ।अगर किसी तरह की परेशानियां महसूस होती है तो तुरंत पीएचसी मे जाए । डरे नही पर घर पर रहे ।हाथ की सफ़ाई के साथ साथ घर के अगल बगल भी साफ रखे ।मेडिकल की टीम ने लोगो को कोरोना के लक्षण और उससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई ।सिसवा सरेया के मुखिया रंजीत कुमार झा उर्फ मुन्नु झा ने सभी वार्ड सदस्यो को भी गांव के लोगो को जागरूक करने की बात कही ।वही बाहर से आने वाले लोगो पर भी नजर रखने की सलाह दी ।ताकि प्रवासी मजदूर को स्कूलो मे रखकर क्वैटाइन मे रखकर आवश्य जांच की जा सके ।मुखिया नवीन कुमार ने भी बैठक कर लोगो से दूरी बनाने की सलाह दी ।साथ ही साथ कालाबाजारी होने पर सूचना एमओ को देने की बात कही ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण / चंपारण