आज Bihar में परीक्षा केन्द्रों पर BPSC exam

 BPSC 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक बिहार के सभी निर्धारित  जिला के शहरी क्षेत्र स्थित निर्धारित  परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित. इसको लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. 4 लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 850 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जिला पदाधिकारी को उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा संयोजक बनाया गया है

  • सभी परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया जाएगा.
  • फोटो से चेहरे का मिलान कर ही अन्दर प्रवेश की अनुमति
  • फ्रिसिंग कराकर परीक्षा केन्द्र के अंदर जाने की अनुमति
  • मोबाइल फोन एवं बैग के साथ प्रवेश वर्जित
  • बक्से के अंदर होगा सील बंद लिफाफा
  • कदाचार करते पाए जाने पर होंगे ब्लैक लिस्टे
  • केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी
  • पहली बार निगेटिव मार्किंग होगी
  • प्रश्न कठिन और तर्कक्षमता की जांच करने वाले होंगे