स्वास्थ्य विभाग ने पैथोलॉजी में की छापेमारी कई को किया गया सील

 

मनीष रंजन, शंकरपुर,मधेपुरा

 स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मधेपुरा  के नेतृत्व में जिले के कई पैथोलॉजी पर छापेमारी  की गई। इस दौरान निबंधन नहीं रहने पर कई जांच घर को सील कर दिया गया। वहीं कई क्लीनिक व जांच घर को भनक लगते ही ताला मारकर कर्मी गायब हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे संस्थान जो बिना निबंधन के चला रहे थे, पर कार्रवाई की है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत धारा 1986 के तहत निबंधन नहीं रहने के कारण संस्थान पर कार्रवाई की गई है। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में छापामारी कर सील किया गया है। वहीं इस कार्रवाई कि जानकारी मिलने पर डॉ. ओम नारायण यादव पल्लवी हॉस्पीटल रिसर्च सेंटर मधेपुरा एवं डॉ. भास्कर सत्यम पोलो हॉस्पीटल और वैक्सीनेशन सेंटर बॉयपास रोड़ मधेपुरा स्वत: बंद कर दिए। जबकि दिनेश कुमार माइक्रो लैब नियर डॉ. पी टूटी मधेपुरा, मेसर्स मेडिको लैब नियर रासबिहारी स्कूल मधेपुरा एवं मेसर्स सिटी हॉस्पीटल, सुखासन रोड़ मधेपुरा के द्वारा मेडिकियर एजेंसी से संम्बद्धता के लिए राशि जमा करने का प्रमाण-पत्र जमा किए हैं। जांच टीम में डॉ. आरपी राजन, डॉ. एके चौधरी शामिल थे।

     इन जांच घरो को किया गया है सील

-: थायरो केयर सेंटर, पुरानी बाजार मधेपुरा

-: डॉ. रमेश चौधरी (डॉ. रमेश चौधरी क्लीनिक, मेन रोड सिंहेश्वर मधेपुरा)

-: डॉ. बीएन चौधरी उज्जवल नर्सिग होम, जयपालट्टी चौक मधेपुरा

-: बॉयो लैब नियर पूर्णिया गोला मधेपुरा

-: मधेपुरा लैब नियर कॉलेज चौक