पब्लिक में करोना की फैल रही है दहशत।पीएचसी में लगी मरीजों की भीड़।



उदाकिशुनगंज मधेपुरा/
आम आवाम में करोना वाइरस की दहशत इस कदर फैल रही है कि थोड़ी सी सर्दी जुकाम होने पर भी लोग अस्पताल का चक्कर काटने पर मजबूर है।
सोमवार को उदाकिशुनगंज पीएचसी में अफरातफरी मची रही। भारी तादाद में लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहै। पीएससी के सभी काॅउन्टरों पर मरीजों की काफी भीड़ देखी गई। इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर इंद्र भूषण कुमार ने बताया कि करोना वायरस के डर से लोग बिना बीमारी का भी पीएचसी परिसर में डॉक्टरों से दिखाने आ रहे हैं। आए हुए सभी मरीजों का बारीकी से जाँच पड़ताल की जा रही है। अगर कोरोना का लक्षण किसी में पाया जाता है तो उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा हेतु अन्यत्र बङे हाॅसपिटल में भेजा जाएगा। पर अभी तक एक भी मरीज में इस प्रकार का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। लोग कोरोना वायरस के डर से भयभीत हैं और अपनी तसल्ली के लिए पीएससी में जांच कराने काफी संख्या में आ रहे हैं। उन्होंने सभी मरीजों को कोरोना से बचे रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि दिन में 5 से 6 बार हाथ और पैर को साबुन से धोएं। गुनगुने पानी में नमक डालकर उससे कुल्ली करें और साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें। सफाई किए गए कपड़े को धूप में ठीक ढंग से सुखाकर हीं पहने। मास्क का उपयोग करें।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विनीत कुमार/ मधेपुरा