15 मार्च 2020)::पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी क्षेत्र मे पाली- किंजर मार्ग पर नदहरी गाँव के पास बीती रात दो मोटर साइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से दर्दनाक तरीके से रौंद दिया। इस हादसे मे दोनों मोटर साइकिल सवार युवकों की घटना स्थल ही मौत हो गई। पुलिस शव को सुबह अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज। मामले की जांच मे जुटि है।
जनकारी के अनुसार परिजनों ने बताया की दोनों युवक मोटर साइकिल से कल देर शाम किंजर बाजार मे किसी परिजन के श्राद्ध कर्म के लिए समान लेने गए थे। दोनों समान लेकर घर नूरचक लौट रहे थे। इसी बीच ये दुःखद हादसा हो गया। किसी अज्ञात अनियंत्रित तेजगति से जा रहे वाहन ने दोनों युवकों रौंद दिया। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वही देर रात तक जब समान लेने गए दोनों युवक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इधर -उधर खोजबीन शुरू किया लेकिन कहीं कुछ आता पता नही चला, सुबह किसी ने दोनों युवकों की शव नदहरी गाँव के पास सड़क चाट मे पड़े होने खबर दिया । परिजनों ने वहाँ पहुँचकर दोनों युवकों की शव की सिनाख़्त किया।
दोनों युवकों की पहचान मे एक सिगोडी थाने क्षेत्र के नूरचक गाँव के रामलखन राय के 26 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार और दूसरा सासाराम जिले के नोखा थाने क्षेत्र के तेंदुआ गाँव के धनजीत शर्मा के पुत्र 24 वर्षीय पुत्र सुगंध कुमार के रूप मे हुई जो कि अपने मामा के श्राद्ध मे नूरचक आया हुआ था जो कि विपिन कुमार के साथ समान लेने किंजर बाजार गया हुआ था।
वही इस घटना के सूचना के सिगोडी थानेदार मनोज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज भेज गया
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
एहतेशाम / पटना