ब्रेकिंग न्यूज़- दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत एक की हालत नाजुक

मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा बाजार ,चौक से  आधा किलोमीटर पूरब भवानीपुर जाने वाली मुख्य सड़क चैय टोला के बीच पर मंगलवार शाम को तीखा मोड़ के पास मोटरसाइकिल ग्लैमर BR10Y 3983 एवं मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लसBR11AD8475 के आमने-सामने के जोरदार टक्कर में दो की मौत तथा तीसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है बताया जा रहा है कि मृतक निवास कुमार पिता फूलचंद मंडल पंचायत लक्ष्मीपुर लालचंद,वार्ड नंबर 6, थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा तथा दूसरा मृतक अठगामा,थाना उदाकिशुनगंज, मधेपुरा वही जख्मी जीतू कुमार पिता रामदी मंडल लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड नंबर 6 बताया जा रहा है घायल का इलाज पूर्णिया के किसी निजी क्लीनिक में हो रहा है| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आमने-सामने की टक्कर इतना भयानक था, कि लोगों ने सुनकर दंग रह गया वहीं  सूचना मिलते ही मंजौरा पुलिस कैंप प्रभारी कृष्ण मोहन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को अपने कब्जे में लेकर तत्परता  के साथ  बिहारीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां दो की मौत  हो गई एक बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र होकर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया इस "एल"आकार के तीखा मोड़ पर यह कोई नया घटना नहीं है, इससे पूर्व भी कई व्यक्ति "एल"आकार के तीखा मोड़ पर अपना जान गवॉं चुका है एवं कई गाड़ियों की पचरखें उड़ चूका है यदि समय रहते ही जिला प्रशासन की ओर से दोनों तरफ ठोकर दे दिया जाता,तो शायद आए दिन ऐसी दुखद घटना नहीं घटता  ग्रामीणों की भीड़ मांग पर अरे कि मृतक के परिजन को सरकारी मुआवजा मिले अभिलंब  वही मौके पर पूर्व सरपंच अजय
 शंकर सिंह,ब्रजेश मंडल,ललन मंडल समाजसेवी प्रतिनिधि सुनील जायसवाल के काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया वहीं होली पर्व तीन परिवार के लिए गम की काली छाया बन कर आया था,मानो तो इस दर्दनाक घटना से आस पास के गांव का माहौल गमगीन हो गया है वही बिहारीगंज  थाना अध्यक्ष  श्री अखिलेश कुमार  के  नेतृत्व में कागजी प्रक्रिया पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विनीत कुमार/मधेपुरा