ब्रेकिंग न्यूज़ - मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के और से दिया आवेदन

मधेपुरा जिला स्थित सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित शर्मा चौक के समीप शिवशक्ति मेडिकल स्टोर पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है । इस बाबत दोनो पक्षों की और से थाने में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कड़ी करवाई करने को कहा गया है । मेडिकल स्टोर के संचालक अजित कुमार सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि होली के दिन आशीष कुमार व सोनू पोद्दार अपने कुछ साथी के साथ मेरे मेडिकल स्टोर पर आकर होली खर्च के नाम पर 5 हजार रुपया रंगदारी मांगने लगा मेरे द्वारा इनकार किये जाने के बाद वे लोग ये कहकर चले गए कि थोड़ी देर में बताता हूँ । फिर लगभग 15 मिनट बाद ये सभी लोग करीब सात आठ लोगों के साथ हथियार से लैस होकर आ गए और दुकान पर मेरे साथ बैठा मेरे भाई अमित कुमार सिंह के साथ मारपीट करते हुए मेडिकल के अंदर घुस गया और इस बीच आरोपी 15 हजार गले से निकाल  लिया । विरोध करने पर मेरे और मेरे भाई पर रॉड से वार करने लगा जिसमें मेरे भाई का सर फट गया । इस बीच शोर शराबा होने के बाद कुछ लोग ने बचाव किया और सभी बदमाश चले गए । जाते जाते थाने में आवेदन नहीं देने की धमकी देते हुए कहा कि यदि थाने में आवेदन दिया तो जान से मार देंगे । वहीं दूसरे पक्ष से आशीष कुमार ने भी आवेदन में लिखा है कि होली का सामान खरीद कर जब वे लौट रहे थे तो एक अनजान लड़का सरक पर पड़ा था जिसे गहरी चौट लगी थी । उसी को लेकर दवाई लेने शिवशक्ति मेडिकल पहुंचे थे लेकिन संचालक द्वारा दवाई नहीं दिया गया और वेवजह धक्का मुक्की करने लगा जिसका हमलोग विरोध कर रहे थे लेकिन उन लोगों ने किसी की नहीं सुना और मारपीट करने लगे । दोनो पक्षों के और से आवेदन देकर उचित करवाई की मांग की गई है ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
मुकेश कुमार/ सिंहेश्वर