जीविका दीदी तैयार कर रही प्रतिदिन पांच सौ मास्क


इस कोरोना के  क्रूर हाथो से मची तबाही व फैली वैश्विक महामारी मे हर संगठन , संस्थाएँ , प्रतिनिधि सहयोग मे अपना हाथ आगे बढाकर मानव सुरक्षा मे लगे है ।
इसी सहयोग की कडी मे बैरिया की जीविका दीदी ने भी अनोखी पहल शुरू कर मिसाल कायम कर रही है ।तधवानंदपुर मे दस जीविका दीदी मास्क की सिलाई मे जुटी है ।ताकि प्रखंड के अंतिम पंक्ति मे खडा हर को सुरक्षित किया जा सके ।इस महामारी से बचाने व सुरक्षा के लिए एक जीविका दीदी पचास से अधिक मास्क तैयार कर रही है ।जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि करीबन पांच सौ मास्क प्रतिदिन तैयार किया जा रहा है ।जिस मास्क को जीविका दीदी घर घर जाकर लोगो को दे रही है ।ताकि प्रखंड का हर महिला , बच्चे व पुरुष इसे पहनकर कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से अपने आप का बचाव कर सके ।प्रखंड प्रबंधक अमरनाथ राम ने बताया कि तैयारी की गई मास्क को गांववार हर घर के हर सदस्य को मुहैया करायी जा रही है ।इसके लिए पंचायतवार जीविका दीदी की एक कमेटी भी बनायी गयी है ।जो इसका वितरण सुनिश्चित कराते हुए लोगो को उपयोग करने की सलाह देगी ।साथ ही साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगो मे बचाव के प्रति जागरूकता करेगी ।वही कोरोना  के लक्षण वाले को तुरंत मेडिकल टीम को सूचना देंगी ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण