राशन कार्ड रहते हुए राशन नहीं मिलने पर बीडीओ के गाड़ी का लोगों ने किया घेराव



बगहा। पश्चिम चंपारण।
प्रखंड बगहा एक के चखनी पंचायत में राशन नहीं मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन के गाड़ी का ग्रामीण लोगों ने घेराव किया। मुखिया सुनील वर्मा ने बताया कि लोगों का आरोप है कि उनके पास राशन कार्ड रहते हुए भी चखनी के चार डीलरों जिनमें प्रमोद , दीनानाथ,  यदुनाथ,  परशुराम राम के द्वारा राशन का वितरण नहीं किया । साथ ही राशन वितरण में अनियमितता को लेकर  ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते कई लोगोंं को  राशन कार्ड रहते हुए सूची में से नाम हटा दिया गया। वही पिछले मार्च महीना का राशन विभाग द्वारा दिया गया व जनवरी में लोगों द्वारा कई बार आपूर्ति कार्यालय और बीडीओ को शिकायत किया गया। लेकिन विभाग इस पर कोई भी सुनवाई नहीं की। मुखिया ने बताया कि पंचायत के लोगों में इसको लेकर काफी रोष है । कोरोना वायरस जैसी  संकट की घड़ी में सभी को  राशन मिलना चाहिए । सभी के काम कार्य बंद पढ़ने से  लोगों की आमदनी भी नहीं है कि वह अनाज खरीद सके।  ऐसे में सरकार द्वारा मिल रहे अनाज नहीं मिलेगा इससे बड़ी समस्या क्या हो सकती है । बीडीओ के गाड़ी का घेराव कर रहे लोगों को मुखिया  व बीडीओ के आश्वासन के बाद  ने लोगो को शांत कराया । वही  राशन को लेकर ग्रामीणों की भीड़  इकट्ठा  होने से  सोशल डिस्टेंस का भी लोगों ने खयाल नहीं किया। ग्रामीणों कहना हैै कि साहब जब हमें राशन ही नहीं मिलेगा तो हम खाएंगे क्या अब हमारे पास पैसेे  भी नहीं की राशन खरीद कर खा सकें ऐसे में सरकारी हमारी उम्मीद है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण