लोगों के जीवन को बचाने आगे आ रहे रक्तवीर Blood donation रक्तदान महादान

 


रक्तदान महादान : रायभीड़ निवासी रंजन सिंह अपनी दानशीलता का उदाहरण पेश करते हुए सिंघेश्वर निवासी गोपाल भगत की पत्नी को रक्तवीर बनकर रक्षा किया।
ज्ञात हो कि गोपाल भगत की पत्नी अपने बच्चे को जन्म देने मधेपुरा के मिशन अस्पताल में भर्ती है। जहाँ डॉक्टर ने मरीज की हालत को देखते हुए 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई।


रक्तदान करने के बाद रक्तवीर रंजन सिंह ने बताया कि उन्हें रक्तदान करने के बाद आत्मिक खुशी हो रही है और किसी भी प्रकार की शारिरिक या मानसिक शिकायत नहीं है ।
डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान से किसी भी प्रकार का नुकसान नही होता है अपितु मेडिकल भाषा मे बताया कि रक्तदान से बहुत तरह के शारिरिक व मानसिक फायदा मिलता है।